बरेली: UPSC की परीक्षा में होनहारों ने फहराया सफलता का परचम, जिले का नाम किया रोशन
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) ने 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। दो अभ्यर्थियों सोनिया गुप्ता और अनुष्का ने परीक्षा में सफलता पा कर जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा का परिणाम जारी होते ही सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों के घर में उत्सव का माहौल रहा। अभ्यर्थियों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
स्कूल में पढ़ाने के साथ साेनिया गुप्ता को 7 साल में मिली सफलता
नवाबगंज के परिषदीय स्कूल में शिक्षिका सोनिया गुप्ता ने अपने अथक प्रयास के बल पर परीक्षा में सफलता हासिल कर जनपद को गौरवान्वित किया है। सोनिया करीब सात साल से प्रयास कर रही थीं। इससे पहले वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। बेसिक शिक्षा में चयन के बाद उनके सपनों को पंख लगे ओर 2016 में सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए लोक सेवा आयोग की परीक्षा का कठिन मार्ग चुना।
हालांकि बेटी की परवरिश और परिवार की देखभाल के साथ यह सफलता पाना इतना आसान नहीं था। सोनिया बताती हैं कि उनकी सफलता में एक निजी स्कूल में अध्यापक उनके पति अंकित गाेयल और बेटी मिराया गाेयल सहित पूरे परिवार ने बहुत साथ दिया। रामपुर गार्डन स्थित श्रेष्ठ आईएएस कोचिंग संस्थान से तैयारी कर रही सोनिया ने अपनी सफलता का श्रेय मेंटर डाॅ. केबी त्रिपाठी को दिया है। बताया कि वह अपनी जिम्मेदारियों से काफी घिरी थीं, इसके बावजूद उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए मेंटर सहित पूरा स्टॉफ सदा उत्साह बढ़ाते रहे।
आबकारी निरीक्षक का पद छोड़ बनीं पुलिस उपाधीक्षक
बदायूं रोड निवासी अनुष्का का चयन पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हुआ है। शुरुआत से ही शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा की धनी अनुष्का का इससे पूर्व पीसीएस की 2021 की परीक्षा में आबकारी निरीक्षक के पद भी चयन हुआ था, लेकिन अपनी मेहनत और समर्पण के भरोसे 2022 की परीक्षा में भी उन्होंने सफलता हासिल कर अपनी योग्यता साबित की है।
उन्होंने 12 वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से पूरी कर बरेली कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की है। इसके बाद सिविल सेवा का सपना पूरा करने के लिए रामपुर गार्डन स्थित एक्सीलेंट आईएएस एकेडमी से जुड़कर निरंतर अपनी तैयारी में जुटी रहीं। उन्होंने बताया कि वह इस परीक्षा में सफलता से खुश हैं लेकिन सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर देश सेवा करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: श्रद्धा के साथ मनाया गुड फ्राइडे, गिरिजाघरों में हुईं विशेष प्रार्थना सभाएं
