IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की विकेट गंवाने की आदत से खफा ब्रायन लारा, जानिए अमित मिश्रा ने क्या कहा?
विकेट का सटीक आकलन करने से मिली सफलता : अमित मिश्रा
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का कोई बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका और उसके मुख्य कोच ब्रायन लारा अपने बल्लेबाजों की विकेट गंवाने की इसी आदत से खफा हैं । लखनऊ के खिलाफ सनराजइर्स के बल्लेबाज 121 रन ही बना सके जो मेजबान ने चार ओवर बाकी रहते बना लिये । लारा ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि हम एक के बाद एक विकेट गंवाते आ रहे हैं। पहले मैच में हमने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिये । इस मैच में तीन विकेट सात गेंद के भीतर गंवाये जिससे मैच का नक्शा बदल गया । हमें इस समस्या का हल निकालना होगा।
A tough night in Lucknow 😔#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 #LSGvSRH pic.twitter.com/ugbJYA4kYt
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 7, 2023
सनराइजर्स ने आठवें और नौवें ओवर में अनमोलप्रीत सिंह, कप्तान एडेन मार्कराम और हैरी ब्रूक के विकेट गंवाये जिससे स्कोर चार विकेट पर 55 रन हो गया। सनराइजर्स इस झटके से उबर ही नहीं सके । लारा ने यह भी कहा कि विकेट पर स्ट्रोक्स खेलना मुश्किल था। उन्होंने कहा , यह पिच ऐसी नहीं थी जिस पर स्ट्रोक्स लगाये जा सके । यह हालांकि कोई बहाना नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि हमें बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। लारा ने यह भी कहा कि टीम में दो शीर्ष स्पिनरों के होते हुए भी अतिरिक्त स्पिनर उतारने से उन्हें फायदा मिलता । उन्होंने कहा, हमारे पास वाशिंगटन सुंदर और आदिल रशीद जैसे शीर्ष स्तरीय स्पिनर थे लेकिन एक अतिरिक्त स्पिनर होने से फायदा मिलता।
LSG are 45/2 in 6 overs 💪
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 7, 2023
Let's get a couple of more wickets boys 👊#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 #LSGvSRH pic.twitter.com/64Tra0PSfN
विकेट का सटीक आकलन करने से मिली सफलता : अमित मिश्रा
लखनऊ। लखनऊ सुपर जाइंट्स के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत में अपनी सफलता का श्रेय विकेट का सटीक आकलन करने और बल्लेबाजों के शॉट्स को पहले ही भांप लेने को दिया । आईपीएल के पहले सत्र (2008) से ही खेल रहे 40 वर्ष के मिश्रा ने सनराइजर्स के खिलाफ दो विकेट लिये । आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिये तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज मिश्रा ने वाशिंगटन सुंदर और आदिल रशीद को आउट किया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने कुछ खास नहीं किया लेकिन विकेट का सटीक आकलन किया था। इसके अलावा अनुमान लगा लिया था कि बल्लेबाज किस गेंद पर कौन सा शॉट खेल सकता है। इसी से कामयाबी मिली।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं । मुझे खुशी है कि टीम ने जीत दर्ज की जिससे अगले मैच के लिये आत्मविश्वास बढेगा।’’ मिश्रा ने यह भी कहा कि रवि बिश्नोई के साथ उनका तालमेल टीम की कामयाबी में काफी अहम रहा। उन्होंने कहा ,‘‘ रवि और मैं अलग तरह के गेंदबाज हैं । वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और हमारे बीच जबर्दस्त तालमेल है। वह हमेशा मेरी सलाह लेता है और तेजी से सीखता है। मैं भी उसका मार्गदर्शन करता रहता हूं।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : ब्रेक में अपने खेल पर काफी मेहनत की थी, Krunal Pandya ने जीत के बाद दी प्रतिक्रिया
