Pakistan: कराची में गश्त के दौरान पुलिस पर चली गोलियां, झड़प में तीन लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में शनिवार सुबह पुलिस के साथ झड़प में तीन लोगों की मौत हो गयी। शहर की पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है, “शहर में नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोगों को रोका, लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।”

 पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों संदिग्ध मारे गये। बाद में उनके हथियार और मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गयीं। पुलिस के बयान में कहा गया है कि मारे गये अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और उनके बारे में जांच की जा रही है।

 शहर में झपटमारी और डकैती की घटनाओं में वृद्धि के बाद स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसी ने अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बयान में कहा गया है कि शनिवार सुबह पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया और पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:- टेक्सास में लापता बच्चे की मौत की आशंका, अमेरिकी पुलिस भारत से माता-पिता के प्रत्यर्पण की कोशिश में 

संबंधित समाचार