पीलीभीत: बरेली के अफीम तस्कर को पकड़ पीठ थपथपाई, जानकारी अधूरी बताई
पीलीभीत, अमृत विचार। अभी कुछ दिन पहले ही एक मादक पदार्थ तस्कर की कस्टडी में पिटाई करने का मामला उजागर होने के बाद पीलीभीत पुलिस को न्यायालय में फजीहत का सामना करना पड़ा था। सीओ, कोतवाल समेत तीन पर प्रकीर्ण वाद दायर करने के भी आदेश कर दिए गए थे। इसके बाद अब एक और मादक पदार्थ तस्कर की धरपकड़ के बाद अफसरों की ओर से किया गया खुलासा फजीहत भरा रहा। कोतवाली पूरनपुर पुलिस के गुडवर्क को गिनाते हुए अधिकारियों ने पीठ तो खूब थपथपाई, लेकिन आरोपी तस्कर से जुड़े अधिकांश सवालों का न तो अफसर जवाब दे सके, न ही गुडवर्क करने वाली टीम। अंत में प्रकाश में आए साक्ष्यों पर छानबीन जारी होने की बात कहकर साख बचाई गई। नतीजतन खुलासा चर्चा का विषय बना रहा।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: अखिलेश यादव ने जताया भरोसा, जग्गा फिर बने जिला अध्यक्ष
