अन्नादुरई के नाम पर चेन्नई हवाई अड्डे का नया एकीकृत टर्मिनल
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल के पहले चरण के उद्घाटन से पहले इसका नाम तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई के नाम पर रखा गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, चेन्नई हवाई अड्डा 2.20 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसमें प्रति वर्ष लगभग 3.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता है। इस बीच, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि फेज-2 का काम पूरा हो जाने के बाद इसका नाम पूर्व मुख्यमंत्री कामराज के नाम पर रखा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार की आधारशिला 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी।
ये भी पढे़ं- अडाणी को लेकर शरद पवार के रुख से नहीं पड़ेगा विपक्षी एकता पर कोई असर: संजय राउत
