कैलाश विजयवर्गीय का बयान BJP के असली चाल-चरित्र और चेहरे का प्रमाण: महिला कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस की महिला इकाई ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं से संबंधित बयान को लेकर शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि यह टिप्पणी सत्तारूढ़ पार्टी के असली चाल-चरित्र और चेहरे को दिखाती है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख नेटा डिसूजा ने एक बयान में कहा, ‘‘घटिया बयानों के जरिए मर्यादा पार करना भाजपा की आदत हो गई है।

ये भी पढ़ें - गुजरात ATS ने किया अवैध हथियार आपूर्ति गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

कैलाश विजयवर्गीय का बयान इस देश की हर महिला का अपमान है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी इस पर मौन रहेंगी? क्या वह इस घटिया बयान पर चुप्पी तोड़ेंगी?’’ डिसूजा ने कहा, ‘‘कैलाश जी, बेटियां देवी का रूप होती हैं। लेकिन आपकी घटिया और विकृत मानसिकता ही आपको कुछ और दिखाती है।

लड़कियाँ क्या पहनेंगी, क्या नहीं, अब ये भी बीजेपी तय करेगी।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में वोट के लिए लाड़ली बहना योजना चलाने वाले शिवराज जी क्यों खामोश हैं। महिलाओं का सम्मान इनके शब्दकोश में है ही नहीं।’’

महिला कांग्रेस की प्रमुख ने यह भी पूछा, ‘‘महिला आयोग में बैठी खुशबू सुंदर जी, आप इस पर कब चुप्पी तोड़ेंगी, क्या महिलाओं का अपमान ही है भाजपा का असली चाल-चरित्र और चेहरा? विजयवर्गीय ने कथित तौर पर कहा था कि ‘‘गंदे कपड़े’’ पहनकर बाहर निकलीं लड़कियां बिलकुल शूर्पणखा लगती हैं। उन्होंने भारतीय संस्कारों की दुहाई देते हुए युवतियों से ‘‘अच्छे कपड़े’’ पहनने को कहा था।

ये भी पढ़ें - नगर निगम चुनाव में 86,650 हजार मतदाता डालेंगे वोट, 149 बूथों पर वोटिंग

संबंधित समाचार