इटावा: सहकारी संघ के क्रय-विक्रय के चुनाव में शिवपाल यादव और भाजपा विधायक सरिता के बीच हुई नोंकझोंक, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा। सहकारी संघ के क्रय विक्रय के चुनाव में आज सुबह नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी और भाजपा नेताओ ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के  अपने लाव लश्कर के साथ इटावा शहर स्थित क्रय-विक्रय केंद्र के मतदान केंद्र पहुंचने की ख़बर मिलते ही इटावा सदर से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया भी अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंची। 

जहां शिवपाल यादव और भाजपा विधायक सरिता भदौरिया में  तीखी नोकझोंक हुई। शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा हमारे प्रत्याशी का नामांकन नहीं करने दे रही है। वहीं भाजपा की इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने  सपा पर  गुंडई का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों ही दल के लोग मतदान केंद्र के बाहर बैठे रहे।  

शिवपाल सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र के बाहर बैठ गए। वहीं भारतीय जनता पार्टी की सदर विधायक सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का भी बड़ा जमावड़ा लगा रहा। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। निर्वाचन अधिकारी से जिलाधिकारी ने बात कर दोनों को शांत कराया।

जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया हंगामा की सूचना पाकर हम लोग यहां आए। दोनों लोगों में किसी विषय को लेकर मतभेद था जिसको लेकर दोनों लोगों से बातचीत की गई। दोनों पक्षों से आपत्तियां ले ली गई है। अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। एसएसपी और डीएम के द्वारा सभी को अपने-अपने घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:-High Court की सख्ती: प्राइवेट स्कूलों को लौटानी होगी 15 फीसदी फीस, पुनर्विचार याचिका खारिज

संबंधित समाचार