पंच तीर्थों की परिक्रमा से पाप मुक्त नहीं होंगे अखिलेश : डॉ. निर्मल
सपा प्रमुख का आंबेडकर प्रेम सिर्फ ढोंग
लखनऊ, अमृत विचार। सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि पंच तीर्थों की परिक्रमा से अखिलेश यादव दलितों के प्रति किए गये पाप से मुक्त नहीं होंगे । बता दें कि अखिलेश ने आंबेडकर जयंती को महू जाने की घोषणा की है।
डॉ. निर्मल ने कहा है कि सपा प्रमुख का आंबेडकर प्रेम ढोंग के अलावा और कुछ नहीं है । उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते अखिलेश यादव ने आंबेडकर अंतर्राज्यीय बस अड्डा आलमबाग से आंबेडकर का नाम हटा दिया था। लखनऊ स्थित आंबेडकर उद्यान से आंबेडकर की पट्टिका उखाड़ कर उक्त ज़मीन का आवंटन परिवर्तित कर दिया था ।
आंबेडकर की पत्नी रमा बाई आंबेडकर के नाम से बने कानपुर देहात ज़िले से रमा बाई का नाम विलोपित करा दिया था । सपा के राष्ट्रीय सचिव आज़म ख़ान ने जिस सभा में आंबेडकर को भू माफिया कहा था उस सभा में अखिलेश यादव ख़ुद उपस्थित थे। निर्मल ने कहा कि सपा का दलित और आंबेडकर प्रेम सिर्फ़ छलावा है । उनका कांशीराम के प्रति अनुराग भी दिखावा है , उन्होंने सत्ता में आते ही कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस का अवकाश समाप्त कर दिया था और जितने भी संस्थान कांशीराम जी के नाम से प्रदेश में बने थे कांशीराम का नाम मिटवा दिया था।
यह भी पढ़ें : केजीएमयू : चुंबकीय मैलेट तकनीक से दांत निकालना हुआ सुरक्षित, तत्काल प्रत्यारोपण में भी है सहायक
