लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली के लिए चल रहे आन्दोलनों में नर्सेस से मांगा गया सहयोग
लखनऊ, अमृत विचार। अटेवा की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाये जा रहे आन्दोलनों का समर्थन करने और योगदान देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी नर्सेस से अपील की गई है। यह अपील राजकीय नर्सेज संघ ने की है।
दरअसल, राजकीय नर्सेज संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। वहीं अटेवा के सभी आंदोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता आया है। अभी हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत करीब 20 हजार स्वास्थ्यकर्मियों ने काला फीता बांधकर पुरानी पेशन बहाली के लिए प्रदर्शन किया था।
इस प्रदर्शन में नर्सेस का समर्थन चिकित्सकों ने भी किया था। अब इसके बाद शुक्रवार को पत्र लिखकर राजकीय नर्सेज संघ ने अटेवा की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली के लिए होने वाले 16 अप्रैल को पेंशन संवैधानिक मार्च, निजीकरण भारत छोड़ो रथयात्रा 01 जून और 01 अगस्त से 09 अगस्त तक सांसदों के द्वार घंटी बजाओ व 01 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली के कार्यक्रम का पूरे मनोयोग से सहयोग एवं समर्थन करने की बात कही है।
साथ ही राजकीय नर्सेज संघ ने सभी नर्सेस का आह्वान करते हुये कहा है कि अटेवा / NMOPS के पुरानी पेंशन बहाली के चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को सफल बनायें और पुरानी पेंशन बहाली में अपना योगदान करें। इसके लिए पत्र भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : पंच तीर्थों की परिक्रमा से पाप मुक्त नहीं होंगे अखिलेश : डॉ. निर्मल
