हल्द्वानी: एटीएम कार्ड बदलकर वृद्धा से ठगे 48 हजार
हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम निवासी एक वृद्धा को ठग ने झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल लिया। इतना ही नहीं खाते से 48 हजार रुपये भी निकाल लिये। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। निर्मला कॉन्वेंट स्कूल निवासी विमला देवी (68 वर्ष) ने तहरीर में कहा कि रविवार की दोपहर वह कालू सिद्ध बाबा मंदिर के पास पीएनबी के एटीएम गई थीं। बताया कि एक व्यक्ति एटीएम के अंदर खड़ा था, उसने उन्हें झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद उनके खाते से 48 हजार रुपये निकाल लिये। पुलिस ठग की तलाश में जुट गई है।
