नगर निकाय चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस: खाबरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर संजीदा कांग्रेस ने सभी 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिका परिषदों एवं 544 नगर पंचायतों समेत सभी वार्डों में जिताऊ और मजबूत प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। प्रत्याशियों की सूची के लिये प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगातार बैठकें चल रही हैं, प्रभारियों की नियुक्तियां हो रही हैं और सीटवार समीकरणों के आधार पर प्रत्याशियों का चयन प्रक्रिया लगभग अंतिम दौर में है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि नगर निकाय का चुनाव कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और प्रदेश में पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिलने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में जहां वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेसजनों और युवाओं के तालमेल से क्षेत्रों में पार्टी की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाया जा रहा है।

इस चुनाव में आम जनता का पूरा समर्थन पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दलितों एवं पिछड़ों के साथ नगर निकाय के आरक्षण में घोर अनियमितता की गयी है। पूरे प्रदेश में 17 नगर निगमों में मात्र 2 सीट अनुसूचित जाति के लिए एवं पिछड़ा वर्ग के लिए मात्र चार सीट आरक्षित की गयी है जो मिलने वाले आरक्षण से काफी कम है। 

इसी तरह नगर पालिका परिषद में अनुसूचित जाति को मात्र 24 सीट जो लगभग 12 प्रतिशत होता है, पिछड़ा वर्ग को 51 सीट जो लगभग 24 प्रतिशत होता है, इसी तरह नगर पंचायतों में अनुसूचित जाति के लिए मात्र 86 सीट जो लगभग 15 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 145 सीट आरक्षित की गयी है, जो पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के साथ अन्याय है। कांग्रेस इसे भी जनता के बीच ले जायेगी और भाजपा सरकार की अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में किये गये घोर अनियमितता और भाजपा की दलित, पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरे को उजागर करेगी।

यह भी पढ़ें:-LDA: होटल व रो-हाउस समेत सात भवन सील, एलडीए ने प्रवर्तन जोन-1 व 2 में की कार्रवाई

संबंधित समाचार