लखनऊ: नौ महीने के प्रशिक्षण के बाद आरपीएफ के 14 उप-निरीक्षक कैडेट्स नौ आरक्षी प्रशिक्षु हुए पास
लखनऊ, अमृत विचार। जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी लखनऊ में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल उप-निरीक्षक कैडेट्स और आरक्षी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। नौ महीने के प्रशिक्षण के बाद 14 उप-निरीक्षक कैडेट्स और 9 आरक्षी प्रशिक्षु पास हुए। रेलवे में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए इन्हे आंतरिक और बाहरी विषयों पर बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया है।
पासिंग आउट परेड के दौरान दस नए भर्ती हुए उप-निरीक्षक व कैडेट्स और 10 आरक्षी प्रशिक्षुओं ने भी परेड में हिस्सा लिया। महानिरीक्षक और सह निदेशक मुनव्वर ख़ुर्शीद इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। उन्होंने आरपीएफ उप-निरीक्षक और कैडेट्स,आरक्षी व प्रशिक्षुओं को रेलवे आरपीएफ और पुलिस को निष्ठा की शपथ दिलाई। अंत में डीआईजी प्रशिक्षण डॉ. एएन झा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने आरपीएफ परिवार में आरपीएफ उप-निरीक्षक कैडेटस व आरक्षी प्रशिक्षुओं को कठोर प्रशिक्षण पास करने के बाद उनका स्वागत किया और उन्हें आरपीएफ में राष्ट्र की सेवा के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा। उन्होंने उप-निरीक्षक कैडेटस व आरक्षी प्रशिक्षुओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए सराहना की।
इन पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया
मुख्य अतिथि ने पुरस्कार विजेताओं को पदक आउटडोर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ राउंड बेस्ट कैडेट मंडल के साथ परेड की कमान संभाली और उन्हें प्रदान किया। उप निरीक्षक कैडेट रोशी को इंडोर और कैडेट मेडल, बेस्ट आउटडोर कैडेट मेडल और ऑल सम्मानित किया गया। उप निरीक्षक कैडेट शिवम दुबे ने मंडल से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सूचना न देने पर दो ग्राम सचिवों पर जुर्माना
