बरेली: किला में दो पक्ष भिड़े, देर रात जमकर किया पथराव, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। किला छावनी में दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

रविवार शाम अजयपाल सिंह घर लौट रहा था। वह गाली-गलौज कर रहा था। पड़ोसी तेजपाल के परिवार की महिलाएं बाहर खड़ी थीं। तेजपाल और उनके परिवार के लोगों ने अजयपाल की जमकर पिटाई कर दी। अजयपाल का पुलिस ने मेडिकल कराया। वहीं सोमवार रात फिर किसी बात पर तेजपाल के परिवार से अजयपाल और मोहल्ले के लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया। लोगों ने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर चली गई लेकिन पुलिस के जाते ही तेजपाल पक्ष और बस्ती के लोगों में जमकर पथराव हुआ। इसमें बस्ती के सत्यवीर सिंह, नरेंद्र और अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: डेढ़ माह बाद कोर्ट के आदेश पर किशोरी के आत्महत्या की लिखी रिपोर्ट

संबंधित समाचार