बरेली: एक सप्ताह से गायब युवक की हत्या की आशंका, जिला पंचायत सदस्य और प्रधान समेत चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक सप्ताह पहले घर से कहीं जाने की बात कह कर निकले भाई का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। लापता भाई की बरामदगी न होने पर बड़े भाई ने  एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। आज पुलिस ने इस मामले में जिला पंचायत सदस्य उसकी, पत्नी, प्रधान समेत चार को गिरफ्तार किया है।

थाना मीरगंज  क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर के रहने वाले आकाश पुत्र मुनेश पाल का आरोप है तीन अप्रैल को उसका भाई विकास फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान उसका दोस्त नंद गांव निवासी जितेंद्र आया और उसे अपने साथ ले गया। वह उसे एक महिला के घर पर छोड़ कर चला आया। तब से उसका भाई विकास घर पर नहीं लौटा। उसे आशंका है आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और शव कहीं छिपा दिया है। पुलिस को दो दिन पहले उसके भाई की चप्पल मिली थी। थाना मीरगंज पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही थी। जिसको लेकर वह लोग एसएसपी से मिले। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, मंजू यदुवंशी, प्रधान समरपल यादव और प्रधान के भाई विनोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: हेड कांस्टेबल की मूंछों के कायल हुए एसएसपी, पुरस्कार देकर किया सम्मानित

 

 

संबंधित समाचार