बाराबंकी: अवैध वसूली के बंटवारे का ऑडियो वायरल, चौकी इंचार्ज और सिपाही सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीओ सिटी की प्रारंभिक जांच में पूरी चौकी की भूमिका संदिग्ध, एसपी ने पूरे मामले  सीओ सदर को सौंपी जांच

बाराबंकी, अमृत विचार। नगर कोतवाली की कमाऊ चौकी बड़ेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कबाड़ी की दुकान से वसूली गई रकम के बंटवारे को लेकर चौकी इंचार्ज व सिपाही की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। सीओ सिटी की प्रारंभिक जांच पूरी चौकी की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद यस पी ने पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी है। एसपी किस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।

नगर कोतवाली कि बड़ेल चौकी क्षेत्र में अवैध खनन से लेकर रियल स्टेट का कारोबार धड़ल्ले से होता है। इसमें तो पुलिस की वसूली और सांठगांठ जगजाहिर है। मगर, सोमवार को कबाड़ी की दुकान से वसूली गई रकम वैसे आधे हिस्से की मांग चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह आरक्षी दिलीप यादव से कर रहे थे। इसमें जहां सिपाही एक-एक हजार रुपए आपस में बांटने की बात कर रहे थे। 

वहीं चौकी इंचार्ज पहले की तरह नहीं अब उनकी तरह से बटवारा होने की बात कर रहे हैं। इस दौरान शराब व खनन के कार्य से होने वाली वसूली की चर्चा भी सामने आई। चौकी इंचार्ज व सिपाही के बीच विवाद का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी डॉ बीनू सिंह से कराई। सीओ सिटी की प्रारंभिक जांच में वायरल ऑडियो सही पाया गया। इस पर एसपी ने चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह व सिपाही दिलीप यादव को सस्पेंड कर दिया। 

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया प्रारंभिक जांच में दोषी मिले चौकी इंचार्ज व सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरी चौकी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इस नाते मामले की जांच सीओ सदर सुमित त्रिपाठी को दी गई है। एसपी ने बताया आचार संहिता के चलते चौकी के अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला तो नहीं किया जा सकता । मगर जल्दी जांच रिपोर्ट आने पर बड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:-चित्रकूट: कार्यदायी संस्था को लगाई जाए पांच लाख की पेनाल्टी, डीएम ने मुआयने में प्रगति धीमी होने पाने पर जताई नाराजगी

संबंधित समाचार