बरेली: जिला अस्पताल में शुद्ध पानी के लिए नहीं भटकेंगे मरीज
बरेली, अमृत विचार : जिला अस्पताल में मरीजों को शुद्ध पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कई साल से ऑर्थो वार्ड के बाहर खराब पड़े आरओ की मरम्मत करा दी गई है। बीते दिनों जिला अस्पताल की एडीएसआईसी ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान मरीजों ने खराब आरओ होने के चलते पीने के पानी की समस्या बताई थी।
ये भी पढ़ें - बरेली: 312 करोड़ बकाया, चीनी मिलें बंद होनी शुरू
जिसके बाद तुरंत एडीएसआईसी ने आरओ दुरुस्त कराने के निर्देश ठेकेदार को दिए थे। सोमवार को ठेकेदार ने आरओ को दुरुस्त करा दिया। वहीं टूटी पड़ी सड़क की भी मरम्मत करा दी गई है। इस संबंध में एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि मरीजों को पीने की पानी की समस्या थी जिसके चलते आरओ को दुरुस्त करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें - मिस्र में नहीं बरेली के रामनगर में सबसे प्राचीन पिरामिड
