लखनऊ : कोरोना वायरस को लेकर नई गाइडलाइन जारी, बाहर निकलने पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को 97 लोग कोरोना से संक्रमित हुये हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुये प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना को लेकर की गई मॉकड्रिल की समीक्षा की, साथ ही अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां रखने के निर्देश दिये हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में महज 13 दिनों में 2700 से अधिक कोरोना के मामले सामने आये हैं। बुधवार को अकेले लखनऊ में 97 लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ गये हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 403 पहुंच गयी है। यह वह मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं कानपुर देहात, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर,कौशांबी,कुशीनगर में कोरोना का मरीज बुधवार को नहीं मिला है। कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में मॉस्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट समेत अन्य स्थानों पर कोविड नियमों का पालन सख्ती से किया जायेगा, थर्मल स्कैनिंग और जांच भी होगी। घर से बाहर निकलने पर मॉस्क अनिवार्य करने के साथ ही सोाशल डिस्टेंसिंग को जरूरी करा दिया गया है। कार्यालय, अस्पतालों और स्कूलों में मॉस्क लगाना जरूरी कर दिया गया है।
देखें लिस्ट :

2.

3.
यह भी पढ़ें : बहराइच : बाइक सवार की दीवार से टकराकर मौत
