रामपुर : स्वार उपचुनाव के लिए तैयारियां मुकम्मल, आज से नामांकन
कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में होगी नामांकन प्रक्रिया, पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3 बजे तक करा सकते हैं नामांकन
कलेक्ट्रेट पर बेरीकेडिंग करते कर्मचारी
रामपुर, अमृत विचार। 34-स्वार के उपचुनाव के लिए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू होकर अपराह्न 3 बजे तक चलेगी। स्वार में हो रहे उपचुनाव के लिए 20 अप्रैल तक नामांकन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया कराए जाने के लिए बेरिकेडिंग करा दी गई है। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना कराई जाएगी।
प्रशासन ने नामांकन कराए जाने के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। चुनाव प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई और अभी किसी भी दल ने प्रत्याशियों के नामों के पत्ते नहीं खोले हैं। छजलैट मामले में अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाने के बाद स्वार सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
स्वार-टांडा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम उजागर होने के बाद चुनाव का रुख क्या होगा यह तस्वीर साफ होगी। वर्ष 2022 के चुनाव की बात करें तो सीधा मुकाबला अपना दल एस के नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां और सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम के बीच हुआ था। लेकिन, उपचुनाव में सपा का प्रत्याशी कौन होगा कितने दमखम वाला होगा इस पर भी चुनाव बहुत कुछ निर्भर करेगा। अपना दल एस के पदाधिकारी क्षेत्रीय व्यक्ति को उपचुनाव में पार्टी का टिकट देने की मांग कर रहे हैं।
जबकि भाजपा के रणनीतिकार स्वार-टांडा सीट सहयोगी दल अपना दल एस को नहीं देकर अपने पाले में रखने की वकालत कर रहे हैं। जबकि, कांग्रेस और सपा के रणनीतिकार पूरे सीन पर नजर रखे हुए हैं। छजलैट प्रकरण में मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम को दो वर्ष और तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके अलावा उनके छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगी हुई है। जिसके कारण स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र की सीट रिक्त हो गई है।
इसी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा की ओर से कई बड़े नेता टिकट लेने की दौड़ में शामिल हैं। बसपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सागर बताते हैं कि हाईकमान जैसा दिशा निर्देश देगा उसी के अनुरूप आगे कदम उठाया जाएगा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता भी पार्टी हाईकमान के इशारे के इंतजार कर रहे हैं। सपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल बताते हैं कि फैसला पूर्व मंत्री आजम खां को करना है।
34-स्वार उपचुनाव के लिए यह है कार्यक्रम
निर्वाचन की अधिसूचना- 13 अप्रैल
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि- 20 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच- 21 अप्रैल
नाम वापसी- 24 अप्रैल
मतदान- 10 मई
मतगणना- 13 मई
34- स्वार उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए प्रशासन ने तमाम तैयारियां कर ली गई हैं। नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी।- हेम सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
ये भी पढ़ें:- रामपुर पहुंचे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, बोले- ईमानदारी व निष्ठा के साथ लड़े चुनाव
