अयोध्या : रामलला का दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर रवि बिश्नोई और विजय दहिया
अयोध्या, अमृत विचार। भारतीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई बुधवार को रामलला दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने निमार्णाधीन मंदिर को भी देखा। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया भी उनके साथ मौजूद थे।
आईपीएल के कारण भारतीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई व पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया के अयोध्या आने की सूचना को गुप्त रखा गया। लगभग 11 बजे क्रिकेटर अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन कराया गया।
यह भी पढ़ें : हरदोई : जीजीआईसी की वरिष्ठ सहायक की ट्रेन से कटकर हुई मौत
