हरदोई : जीजीआईसी की वरिष्ठ सहायक की ट्रेन से कटकर हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। जीजीआईसी की वरिष्ठ सहायक की हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर त्रिवेणी एक्सप्रेस से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार की दोपहर हुए इस हादसे से वहां कोहराम मच गया।

बताया गया है कि जीजीआईसी में तैनात वरिष्ठ सहायक कनीज़ फातिमा बुधवार की दोपहर लखनऊ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहां प्लेटफार्म नंबर-3 पर त्रिवेणी एक्सप्रेस आ रही थी। बताते हैं कि ट्रेन जब प्लेटफार्म पर आ कर रुकी, उसके कुछ देर बाद वरिष्ठ सहायक कनीज़ फातिमा ट्रेन पर चढ़ रही थी, इसी बीच ट्रेन के स्टेयर्स से पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आते हुए उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। कनीज़ फातिमा लखनऊ के डालीगंज की रहने वाली थी और ईद की तैयारियों के सिलसिले में वहां जा रहीं थीं। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : महिला शिक्षक संगठन ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार