एलडीए : दो सुपरवाइजर निलंबित, दो एई को नोटिस जारी
गोमती नगर क्षेत्र में बिना मानचित्र बने मिले कई भवन
जोनल अधिकारी की रिपोर्ट पर उपाध्यक्ष ने की कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार। गोमती नगर क्षेत्र में नियम विपरीत हो रहे निर्माण में लापरवाही उजागर होने पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने दो सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया। साथ ही दो अवर अभियंता (एई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रवर्तन जोन-1 के अंतर्गत गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार व सुल्तानपुर रोड क्षेत्र में लगातार गलत तरह से निर्माण कराने की शिकायतें आ रही थीं। जिसकी जांच जोनल अधिकारी प्रिया सिंह से कराई थी। बुधवार को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें यह पाया कि लोयला, सुल्तानपुर रोड, एमिटी यूनिवर्सिटी रोड, गोमती नगर विस्तार सेक्टर-5 व 6 शहीद पथ के किनारे, विकल्प खंड, विराज खंड, विराट खंड व विनीत खंड में कई अनाधिकृत निर्माण किए गए हैं।
जिसमें कुछ व्यवसायिक भवन, ग्रुप हाउसिंग, रो-हाउसेस व हाई राईज बिल्डिंग बिना मानचित्र के या फिर कुछ स्वीकृत मानचित्र के विपरीत मिले। इसमें सुपरवाइजर यशवीर व शिव कुमार की मिलीभगत होने पर निलंबित कर दिया। साथ ही अवर अभियन्ता इम्तियाज अहमद व सुरेन्द्र द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : रामलला का दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर रवि बिश्नोई और विजय दहिया
