लखनऊ : पारिजात में एसी व झूलों से ज्यादा पार्किंग जरूरी
शनिवार को सीसीटीवी कैमरे लगाने की होगी प्रक्रिया
लखनऊ, अमृत विचार। पारिजात अपार्टमेंट के अधूरे कार्यों के संबंध में एलडीए के अभियंता व ठेकेदारों ने मौके पर पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगाने पर चर्चा हुई। लेकिन, झूलों व एसी लगाने के ज्यादा पहले वाहन पार्किंग आवंटित करने की मांग की गई।
गोमती नगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट के अधूरे कार्यों के संबंध में मंगलवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बैठक की थी। जिसमें अधिकारियों व ठेकेदारों को काम कराने के निर्देश दिए थे। इस पर बुधवार को सहायक अभियंता, अवर अभियंता व ठेकेदार अपार्टमेंट पहुंचे और पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
जिसमें अपार्टमेंट के पांच ब्लॉक में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए स्थान पूछे। जिसकी शनिवार से प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी और 22 अप्रैल से 100 कैमरे लगाने की बात कही। वहीं, टीम ने अधूरे कार्यों में क्लब हाउस में झूले व एसी लगाने की बात कही। इस पर सोसाइटी के सचिव समर विजय सिंह ने कहा कि पार्क में झूले लगाने के लिए जगह नहीं है। एसी व झूलों के बजाय पहले 10 साल से लंबित वाहन पार्किंग आवंटित की जाए। जो बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime : युवक ने की मां की हत्या, फिर खुद फंदे पर लटक कर दी जान
