बरेली : नई वर्दी मिली तो खिल उठे कर्मियों के चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : जिला महिला अस्पताल में तैनात कर्मियों के चेहरे बुधवार को खिल उठे जब उन्हें नई वर्दी मिली। कई वर्षों बाद कर्मियों को वर्दी बांटी गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कर्मचारी कई बार वर्दी पुरानी होने की शिकायत कर चुके थे। कर्मचारियों ने बताया कि वर्ष 2018 में विभाग की ओर से नई वर्दी दी गई थी।

ये भी पढ़ें - बरेली: आवास जर्जर, इस मर्ज का इलाज नहीं कर पा रहे डॉक्टर

सीएमएस डा. पुष्पलता शमी ने बताया कि कर्मचारियों को हर साल वर्दी वितरित करनी चाहिए। पूर्व में रहे अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। फिलहाल, सभी कर्मचारियों को नई वर्दी का वितरण कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: 14 को खासला साजना दिवस पर सजेगा मुख्य दीवान

संबंधित समाचार