बरेली: आवास जर्जर, इस मर्ज का इलाज नहीं कर पा रहे डॉक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 किराये के आवास में रहने को मजबूर डॉक्टर, सीवर चोक होने से शौचालयों की हालत खस्ता, डॉक्टरों की मांग पर सीएमएस ने तैयार कराया एस्टीमेट, शुरू होगी मरम्मत

बरेली, अमृत विचार : जिला महिला अस्पताल में निवास कर रहे डॉक्टरों को रहने के लिए जो आवास बने हुए है इनकी हालत इतनी जर्जर हो गई है। जिसके चलते डॉक्टर इन आवासों में रहने से कतरा रहे हैं। बीते कई दिनों से डॉक्टर सीएमएस से मौखिक और लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए अब सीएमएस ने डॉक्टरों के आवासों की मरम्मत कराने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: 14 को खासला साजना दिवस पर सजेगा मुख्य दीवान

डॉक्टरों ने सीएमएस को पत्र देकर बताया कि हल्की बारिश होने पर ही आवासीय परिसर में जलभराव हो जाता है, क्योंकि सभी सीवर चोक हैं। शौचालयों के वाल्व भी आए दिन चोक हो जा रहे हैं। जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान कई बार दीवारों में करंट भी आ जाता है। इससे हादसे का डर बना रहता है। कई डॉक्टर किराये के कमरे में रहने को मजबूर हैं।

हर्बल गार्डन का होगा कायाकल्प: डॉक्टरों के आवासों के साथ ही परिसर में ही बने हर्बल गार्डन का भी कायाकल्प कराया जाएगा। यहां औषधीय पौधे भी रोपे जाएंगे। इसकी देखरेख के लिए एक कर्मचारी भी तैनात किया जाएगा। इस बाबत आदेश सीएमएस ने जारी कर दिए हैं।

डॉक्टरों के आवासों की स्थिति ठीक नहीं है। इसकी मरम्मत कराई जाएगी। इसके साथ हर्बल गार्डन का भी कायाकल्प कराया जाएगा।- डॉ. पुष्पलता शमी, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।

ये भी पढ़ें - बरेली : एलएचबी रैक से चलाई जाएगी लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस

संबंधित समाचार