बरेली: 14 को खासला साजना दिवस पर सजेगा मुख्य दीवान
बरेली, अमृत विचार : खालसा साजना दिवस और बैसाखी पर्व 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मुख्य सेवादार महेंद्र सिंह ने मॉडल टाउन स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि करीब 25 हजार संगत पहुंचने की उम्मीद है। 13 अप्रैल को शाम 6:30 से 11 बजे तक मॉडल टाउन गुरुद्वारे में अमृतमयी कीर्तन दरबार सजेगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: टीचर पर बना रहे शादी का दबाव, विरोध करने पर लड़की के पक्ष ने पीटा...SSP से शिकायत
14 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक संजय नगर स्थित श्री दुख निवारण साहिब गुरुद्वारे में मुख्य दीवान सजाया जाएगा। शाम को 6:30 से 10:30 बजे तक मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारे में रात्रि दीवान सजेगा। 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे से मॉडल टाउन गुरुद्वारे में अमृत संचार कराया जाएगा।
इस मौके पर सिख मिशनरी कॉलेजों की ओर से धार्मिक पुस्तकों के स्टॉल लगाए जाएंगे। यहां निशुल्क मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर और संगत सेवा के लिए जलपान के विभिन्न स्टाल भी लगाए जाएंगे। महासचिव गुरवचन सिंह, रणजीत सिंह बग्गा, सूरज प्रकाश भाटिया, चंद्र मोहन खन्ना, गुरदर्शन सिंह, मनजीत सिंह, अमनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली : एलएचबी रैक से चलाई जाएगी लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस
