बरेली: केंद्र से आई टीम ने बारिश से खराब गेहूं के लिए सैंपल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : अप्रैल माह में हुई बेमौसमी बारिश ने इस बार गेहूं की चमक कम कर दी है। इससे गेहूं के डैमेज और अन्य गुणवत्ता भी घटी है। इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से गेहूं की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीमें फील्ड में उतरी हैं, जिसने मंडियों से गेहूं के सैंपल लिए हैं। इससे किसानों को भी राहत की उम्मीद जगी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: नॉरकोटिक्स टीम ने ली सपा नेता के घर की तलाशी

आरएमओ सचिन कुमार ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद मंडल के पीलीभीत और बरेली जनपद में गेहूं की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। गेहूं की गुणवत्ता खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

बुधवार को केंद्र की टीम गेहूं की गुणवत्ता जांच करने बरेली के नवाबगंज, नरियावल, पीलीभीत के पूरनपुर, शाहजहांपुर के रोजा मंडी पहुंची। सभी जगहों से गेहूं के 30 नमूने लिए गए ताकि एमएसपी पर होने वाली खरीद को लेकर गुणवत्ता मानकों में छूट दी जा सके।

केंद्र से आई टीम में तकनीकी अधिकारी सुभाष ढिंढवाल, राकेश बरला के अलावा स्थानीय अधिकारियों में आरएमओ सचिन कुमार आदि शामिल रहे। अधिकारियों ने अगले दो दिनों में छूट आने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें - बरेली:अब सोशल मीडिया पर भी शोर- विकास का जल्द लगाओ पता

संबंधित समाचार