प्रयागराज: नैनी जेल से कोर्ट के लिए रवाना होगा अतीक और अशरफ का काफिला

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसका छोटा भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को नैनी जेल से प्रयागराज सीजीएम कोर्ट में पेश कराने की सारी तैयारी पुलिस प्रशासन ने कर ली है। करीब 11 बजे अतीक अहमद और उसके भाई को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज जनपद न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां उमेश पाल हत्याकांड के मामले में सुनवाई होगी। उसके बाद रिमांड के लिए दाखिल की गई अर्जी में आदेश मिलने के बाद पुलिस अतीक अहमद को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ करेगी।

बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट ले जाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयो है। वहीं दोनो को कोर्ट लेकर जाने से पहले डीजी जेल नैनी जेल पहुंचकर तैयारियों का मुआयना किया है।

ये भी पढ़ें:- संतकबीरनगर: कैरी बैग का शुल्क लेने पर उपभोक्ता आयोग ने मिनी मार्ट पर लगाया जुर्माना

संबंधित समाचार