Kanpur News: पांच ने तोड़ दिया जिंदगी से नाता, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में पांच लोगों ने फांसी वहीं एक ने ट्रेन के आगे सिर रखकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। 

पहला मामला-सीवेज पंपिंग स्टेशन में कर्मचारी ने की आत्महत्या
कानपुर। बजरिया थानाक्षेत्र के बकरमंडी स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारी ने गुरुवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक का शव कमरे की खिड़की के ग्रिल में लटका मिला। इस दौरान घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीवेज पंपिंग स्टेशन में काम करने वाले विजय नगर निवासी अनिल ने बताया कि यहां पर तीन कर्मचारी काम करते हैं।

रमेश नाइट ड्यूटी करके घर चला गया। जबकि दिन की ड्यूटी में वह कल्याणपुर निवासी निहाल के साथ था। सुबह करीब 10:30 बजे वह नाश्ता करने के लिए बाहर चला गया। करीब 11:45 बजे वह लौटा। जैसे ही उसने एसपीएस में बने कमरे का दरवाजा खोला उसके होश उड़ गए। कमरे की खिड़की की ग्रिल से निहाल का शव लटक रहा था। निहाल ने रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तत्काल इस घटना की सूचना बजरिया पुलिस को दी गई। सूचना पाकर बजरिया पुलिस मौके पर पहुंची। अनिल के मुताबिक निहाल बातचीत में घरेलू कलह को लेकर बात करता रहता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।

दूसरा मामला- एसआई की कोचिंग न कराने पर दी जान
कानपुर। शिवराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत काकूपुर निहाल निवासी रामप्रकाश बाजपेई की 16 वर्षीय पुत्री रक्षिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के चाचा कल्याणपुर निवासी सत्यप्रकाश बाजपेई के अनुसार इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के बाद वह लगातार घर में एसआई की कोचिंग करने के लिए कह रही थी। उनके अनुसार परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उन्होंने आगे सोचकर कराने की बात कही थी। बताया कि रक्षिता ने अपने साथी मित्रों को कोचिंग कर लेने की बात बताई। उसे लगा कि वह लोग उसे कोचिंग नहीं कराएंगे। इससे क्षुब्ध होकर उसने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। पिता को आहट लगते ही जैसे ही दरवाजा खोला गया। जहां वह फंदे पर लटकी हुई थी। उसे नाजुक हालत में परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।    

तीसरा मामला-जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
कानपुर। बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत रमईपुर गांव के रहने वाले 27 वर्षीय ज्ञान कुमार ने पेड़ से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी। भाइयों में मुकेश ने बताया कि सिलाई का काम बड़ी मेहनक से करता था। उसने बताया कि बुधवार को वह लोग गेंहू काटकर आए थे। इसके बाद उन्होंने साथ में खाना खाया। वह इसके बाद लोडर से माल बेचने चले गए थे। वापस आने पर लगा कि भाई कमरे में होगा। लेकिन घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित जंगल में नाले किनारे पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां शारदा का रो-रोकर बुरा हाल है। 

चौथा मामला-युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
घाटमपुर। कोतवाली क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत हिरनी गांव के पास बनी रेलवे लाइन में गुरुवार को एक युवक ने रेलवे लाइन पर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने सूचना पतारा चौकी को दी। पतारा पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सरखेलपुर पतरसा गांव निवासी कुलदीप ढलाई का कार्य करता था। गुरुवार शाम हिरनी गांव के पास से निकली रेलवे की पटरी पर युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की पटरी पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची आरपीएफ ने जांच पड़ताल शुरू की। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई तो कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पांचवां मामला-आर्थिक तंगी से ऊबकर युवक ने दी जान 
बिठूर। बिठूर थानाक्षेत्र के बगदौधी बांगर गांव में शराब के नशे के आदि युवक ने छत के दूसरी मंजिल के खंभे से नायलून की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह मृतक के बेटे ने देखा तो घर में चीखपुकार मच गई। चौबेपुर के जरारी गांव निवासी 37 वर्षीय गोरेलाल आठ माह से बगदौधी बांगर गांव में सोनेलाल के मकान में किराए पर रहकर मजदूरी करता था। घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी पत्नी सपना के अनुसार बुधवार रात खाना खाने के बाद घर की छत पर सोने चले गए जब सुबह उठकर नहीं आए। इस दौरान 11 वर्षीय बेटा आर्यन ने जाकर देखा जहां उनका शव फांसी पर लटक रहा था। सूचना पर पहुंची मंधना पुलिस ने जांच शुरू की। घटना के बाद पत्नी सपना का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:-उमेश पाल हत्याकांड: अतीक और अशरफ से 96 घंटों में पूछे जाएंगे 200 सवाल

संबंधित समाचार