MTV Roadies 19 : तीन साल बाद Rhea Chakraborty ने किया कमबैक, पोस्ट की वीडियो बोलीं- 'कठिन रहा समय...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने एमटीवी रोडीज 19 की शूटिंग शुरू कर दी है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के तीन साल बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती 'एमटीवी रोडीज 19' के साथ पर्दे पर दोबारा वापसी कर रही हैं। उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। रिया ने सेट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वैनिटी वैन में मेकअप करती नजर आ रही हैं। 

https://www.instagram.com/p/Cq99ILsLIsh/

वीडियो में उनसे सवाल किया जाता है- ‘रिया आप सेट पर आकर कैसा महसूस कर रही हैं?’इस पर उन्होंने कहा- ‘मैंने तीन साल से कोई शूट नहीं किया है। ये वैनिटी वैन मुझे बिल्कुल नया सा महसूस हो रहा है। हेयर स्टाइल और मेकअप किया जा रहा है। अजीब बात है 3 साल पहले जब मैंने शूटिंग की थी, तो भी यही वैनिटी वैन और यही सेट था।

 तीन साल बाद मैं फिर यहां वापस आ गई हूं। इस दुनिया के अजीब तरीके हैं। बेहद खुश और उत्साहित हूं, मेरा स्वागत है।’ वीडियो शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा, यह एक लंबे समय का इंतजार था। सेट पर वापस आना, काम पर वापस आने में बेहद खुशी हुई है, जिसे मैं बयां नहीं कर सकती। 

दिल से सभी को शुक्रिया, शो में जाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। समय कठिन रहा, लेकिन आपका प्यार सच्चा है। इस मौके पर मेरी आंखों से खुशी के आंसू बह रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:- PHOTOS : हल्दी सेलिब्रेशन, अफ्रीका ट्रिप...वेडिंग एनिवर्सरी पर एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आए आलिया-रणबीर

संबंधित समाचार