सबसे ज्यादा शिक्षित व्यक्ति के रूप में बाबा साहब ने बनाई पहचान : डीएम 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सीतापुर, अमृत विचार। भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी रामभरत तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक सामान्य परिवार से थे, इनका विभिन्न कष्ट एवं संघर्षो के साथ बचपन बीता। बाबा साहब में सहनशीलता बहुत थी, उन्होंने जीवन में समस्याओं का सामना करते हुए देश के सबसे ज्यादा शिक्षित व्यक्ति के रूप में पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि दलित अवधारणा के माध्यम से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक आदि क्षेत्रों में विकास एवं उत्थान बाबा की सोच व उनके प्रयास से सफल हुआ। संविधान की खूबसूरती आज भी बनी है। सभी का प्रयास हो कि दिन में एक काम बहुत अच्छा होना चाहिए। महिलाओं के विकास में बाबा साहब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, हम सब को बाबा साहब से सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसी निर्बल परिवार के एक बच्चे की सही दिशा में की गई मदद उस बच्चे के परिवार का भविष्य संवार देता है। सभी का प्रयास होना चाहिए कि प्रत्येक बच्चे की किसी न किसी तरह मदद करे, सभी के भावों का सम्मान करें। कोई ऐसा काम नही करेंगे जिससे किसी की भावनाएं आहत हो। कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने विचार बाबा साहब के प्रति व्यक्त किये। प्रशासनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री ने कहा कि संविधान के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबा साहब जैसे महापुरुष की शिक्षा सभी के लिए अनुकरणीय है। इस दौरान समसत कलेक्ट्रेट कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : मड़ाई कर रही महिला थ्रेसर के चपेट में आई, मौत

संबंधित समाचार