झांसी : असद अहमद का शव लेने पहुंचे वकील, साथ में एक रिश्तेदार भी मौजूद
झांसी, अमृत विचार। एनकाउंटर में मारे गये अतीक अहमद के बेटे असद का शव लेने एडवोकेट हिमांशु पहुंचे हैं। उनके साथ असद के फूफा भी झांसी पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि कागजी कार्रवाई के बाद असद का शव उसके रिश्तेदारों को सौंपा जायेगा। इसके अलावा एनकाउंटर में मारे गये अतीक के शूटर गुलाम का शव लेने उसके परिवार के लोगों के आने की बात भी बताई जा रही है।
दरअसल, असद अहमद का कफन-दफन प्रयागराज में होना है और उसके फूफा शव लाने के लिए झांसी पहुंचे हैं। इस बात की जानकारी अतीक परिवार के एक वकील ने शुक्रवार दी है। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद अहमद, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद का बेटा है।
यह भी पढ़ें : बस्ती : ज्ञानेन्द्र पांडेय 'ज्ञानू' बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष
