पुरुषों को गेमिंग ऐप पसंद, महिलाएं भोजन और मैसेजिंग ऐप पर बिताती हैं ज्यादा वक्त: रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। भारत में ज्यादातर पुरुष गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जबकि महिलाएं भोजन और मैसेजिंग ऐप पर ज्यादा वक्त बिताती हैं। बॉबल एआई ने 8.5 करोड़ एंड्रॉयड स्मार्टफोन का विश्लेषण करके यह जानकारी दी। संवाद का मंच मुहैया कराने वाली बॉबल एआई ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल स्मार्टफोन पर भारतीय उपयोगकर्ताओं ने 50 प्रतिशत अधिक वक्त बिताया।

इसके मुताबिक केवल 11.3 प्रतिशत भारतीय महिलाएं ही भुगतान ऐप का इस्तेमाल करती हैं। वहीं, पुरुषों की तुलना में महिलाओं की गेमिंग ऐप में बहुत कम दिलचस्पी देखने को मिली है। विश्लेषण से पता चलता है कि मुश्किल से 6.1 प्रतिशत महिलाएं ही गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करती हैं।

हालांकि, भारतीय महिलाएं मैसेजिंग ऐप (23.3 प्रतिशत), वीडियो ऐप (21.7 प्रतिशत) और खानपान संबंधित ऐप (23.5 प्रतिशत) पर अधिक वक्त बिताती हैं। बूबल एआई ने कहा कि उसने ''निजता अनुपालन'' के आधार पर यह शोध किया और 8.5 करोड़ से अधिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन के डेटा का इस्तेमाल किया। इसके लिए वर्ष 2022 से लेकर 2023 तक की अवधि में स्मार्टफोन उपयोग को आधार बनाया गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या...पांच कैदी घायल

संबंधित समाचार