गाजीपुर MP-MLA कोर्ट में मुख्तार और अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर मामले में फैसला टला
गाजीपुर, अमृत विचार। एमपीएमएलए कोर्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके भाई सांसद अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के मामले में शनिवार को आने वाला फैसला टल गया है। अब कोर्ट इस मामले में 29 अप्रैल को फैसला सुनाएगा। मिली जानकारी के अनुसार साल 2019 में हुए कृष्णानंद राय हत्याकाण्ड और नन्द किशोर रूंगटा की हत्या मामले में मुक़दमे में पहले ही दोनों आरोपी भाइयों को बरी किया जा चुका है। गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट की तरफ से आज शनिवार 15 अप्रैल को फैसला सुनाया जाना था। लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए अब फैसले के लिए 29 अप्रैल की तारिख दी है। शनिवार को अफजाल अंसारी कोर्ट पहुंचे थे लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बताते चलें कि हत्या से सम्बंधित मामले में गवाहों के पलटने से दोनों आरोपी पहले ही बरी हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज में दफनाया गया असद का शव, भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पढ़ा फातिहा
