पीलीभीत: चुनाव में खलल डालने की साजिश! पुलिस ने एक दिन पहले शराब की खेप पकड़ी तो दूसरे दिन अवैध शस्त्र फैक्ट्री
पीलीभीत, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव को लेकर किए गए अलर्ट के बीच एक दिन पहले ही भाजपा नेता को शराब की खेप के साथ पकड़कर जेल भेजा गया था। इसके ठीक दूसरे दिन जहानाबाद पुलिस को कामयाबी मिल गई। चुनाव में खलल डालने के लिए अवैध असलहा बनाते शातिर गोमांस तस्कर को धर दबोचा। पुलिस की मानें तो वह इन दिनों अवैध असलहा के धंधे में लिप्त था। 10 तमंचे और अधबने तमंचे-औजार बरामद किए गए। एफआईआर दज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर 11 मई को मतदान है। इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अपराधियों और अवैध धंधेबाजों पर शिकंजा कसने में जुटी है। इसी क्रम में जहानाबाद पुलिस को सूचना मिली सियाबाड़ी पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास झाड़ियों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए टीम ने दबिश दी।
यहां से टीम ने मूल रूप से ग्राम परेवा वैश्य निवासी कामिल पुत्र सगीर उर्फ मुन्ने ठेकेदार को धर दबोचा। हाल ही में वह ग्राम खमरिया दलेलगंज में रह रहा है। उसके कब्जे से पुलिस ने 08 तमंचे बारह बोर, दो तमंचे 315 बोर, दर्जन भर अधबने तमंचे, आरी, लोहे की नाल, छह रेती, तीन संडासी, पांच छैनी, कैची, प्लास, ड्रिल मशीन लोहा, लोहे का स्प्रिंग आदि औजार बरामद किए गए। थाना जहानाबाद लाकर आरोपी से पूछताछ की गई, उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: पिता पर टिप्पणी करने वाले पर वरुण गांधी ने किया मानहानि का केस
