बरेली: भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कीजिए दक्षिण भारत की सैर, तिरुपति बालाजी और ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन का मौका

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रद्धालुओं को किस्तों पर भी मिल रहा है पैकेज का लाभ

बरेली, अमृत विचार : रेलवे अब दक्षिण भारत की यात्रा को आसान बनाने जा रहा है। दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए ट्रेन चलाने का एलान किया गया है।आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं देखो अपना देश योजना के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 10 दिन और 11 रातों के लिए चलाई जाएगी। खास बात यह है कि यात्री किस्तों पर भी यात्रा के पैकेज का भुगतान कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: रेडियोबायोलाॅजी की अत्याधुनिक तकनीक की दी जानकारी

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर ( रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी जाने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन गोरखपुर से किया जाएगा। यह ट्रेन 30 अप्रैल को चलेगी। बस्ती, गोंडा, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार जंक्शन, रायबरेली जंक्शन, लखनऊ, कानपुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों के चढ़ने और उतरने की व्यवस्था रहेगी।

बरेली के यात्री लखनऊ से ट्रेन पकड़ सकेंगे। स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी में यात्री सफर कर सकेंगे। हर श्रेणी के पैकेज की कीमत अलग है। तीनों श्रेणियों के पैकेज का भुगतान किस्तों में किया जा सकता है। इसके लिए ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी के पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी और गैर सरकारी बैंकों से ली जा सकती है।

ये भी पढ़ें - बरेली: खूब हुई मनमानी अब ऐप पर लगानी होगी हाजिरी

संबंधित समाचार