हैदराबाद में आवासीय परिसर में आग लगने से तीन लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हैदराबाद। हैदराबाद में रविवार तड़के एक आवासीय परिसर में आग लगने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कुशाईगुड़ा इलाके में स्थित लकड़ी के डिपो में तड़के करीब चार बजे आग लगी और यह धीरे-धीरे आसपास की इमारतों में फैल गई।

उन्होंने बताया कि आग एक आवासीय इमारत की पहली मंजिल तक फैल गई, जहां एक दंपत्ति और उनके बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पड़ें - हैदराबाद में आवासीय परिसर में आग लगने से तीन लोगों की मौत

संबंधित समाचार