बरेली: स्कूल जाने को निकले पांच साल के छात्र को पिकअप ने रौंदा, मौके पर मौत
बरेली, अमृत विचार। घर से स्कूल जाने को निकले पांच साल के छात्र को तेज गति से आ रही पिकअप ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना शीशगढ के गांव सहोडा निवासी भुखन लाल उर्फ नन्हे लाल ने अपने 5 बर्षीय बेटे यश का सहोडा इंटर कॉलेज में कक्षा एक में एडमिशन कराया था। आज वह तैयार होकर स्कूल जा रहा था। वहीं, दुकान से सामान लेने के बाद रोड को पार कर रहा था। इस दौरान शीशगढ़ रोड की तरफ से तेज गति से पिकअप ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि भुखन लाल का एकलौता बेटा था। उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव: बरेली कॉलेज और कलेक्ट्रेट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू
