पीलीभीत: 'जो हमारे चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते, पांच-पांच गाड़ियों के काफिले में चल रहे...' आखिर किस पर निशाना साध गए सांसद वरुण गांधी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। भाजपा सांसद वरुण गांधी संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे पर ललौरीखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में तल्ख तेवरों में नजर आए। उन्होंने न सिर्फ भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार पर तंज कसा, बल्कि एक माननीय से जोड़कर टिप्पणी कर दी। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।  

माननीय से जोड़कर देखी जा रही टिप्पणी में भाजपा सांसद वरुण गांधी कहते दिखाई दे रहे हैं कि जो हमारे चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे। वह तो पांच-पांच गाड़ियों के काफिले में चल रहे हैं कि नहीं..। यही नहीं रुके कहा कि जो चुनाव जीतने के बाद कॉलोनियां काटते हैं। चुनाव जीतने के बाद बड़े काफिलों के साथ चलते हैं। पहले भले किराए की गाड़ियों से चलते हो। आपको पता है उसकी कीमत क्या है।

वह भ्रष्टाचार पर भी खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि आज आप जब थाने जाते हो तो रिश्वत देनी पड़ती है। पेंशन, कमरा, आवास लेने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं। वह जो पाप है। ये जो भ्रष्टाचार का समय चल रहा है, आपको क्या लगता है। यह आपकी गलतियों की वजह से नहीं हो रह है यह। जब चुनाव आता है तो लोग जाति धर्म पर वोट देते हैं। लोग यह नहीं सोंचते कि किसी अच्छे इंसान को जिताएं। लोग यह नहीं सोंचते कि कट्टर ईमानदार को जिताएं। लोग यह सोंचते हैं कि यह सहधर्मी इसके साथ चलो।

ये भी पढ़ें- फजीहत की हैट्रिक बचाने को पीलीभीत पुलिस की आंकड़ेबाजी, शराब के अभियान में कर दिया खेल

संबंधित समाचार