Nikay chunav 2023: 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसले बुलंद हो', मुरादाबाद में ढाई फीट के पार्षद उम्मीदवार ने दाखिल कराया नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम के महापौर और नगर पंचायत के अध्यक्ष के टिकट घोषित होने पर सभी दलों के दावेदारों में टकटकी लगी रही। निकाय चुनाव की तारीख सामने आ गई है। प्रत्याशियों के नाम पर भी पार्टियां जल्द ही फैसला करने वाली हैं। इसी बीच महानगर के सबसे छोटे कद के प्रत्याशी का नाम सामने आया है। ढाई फीट के पार्षद पद के प्रत्याशी का नाम प्रवेश चावला है, जो 3 फीट 8 इंच के है।

वार्ड नंबर 21 की आदर्श नगर पंजाबी कॉलोनी से अपना नामांकन कराने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। प्रवेश चावला ने कहा कि वो उन लोगों की आवाज बनने के लिए राजनीति में आए है, जिन्हें लोग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसले बुलंद होते हैं।

बता दें, कलेक्ट्रेट कार्यालय में मौजूद सभी लोगों की नजर प्रवेश चावला पर टिकी थी जो की जिले के सबसे छोटे कद के प्रत्याशी थे। प्रवेश चावला का कद लोगों का ध्यान खींच रहा था। पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने पर चावला ने कहा कि वह उन लोगों की आवाज बनना चाहते हैं जिन्हें लोग अनसुना कर आगे बढ़ जाते हैं। लोग उन्हें शारीरिक रूप से कमजोर समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन वह सदस्य का चुनाव जीतकर अपने क्षेत्र और शहर की समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

बता दें कि प्रवेश चावला ग्रेजुएट हैं। कोरियर कार्गो का अपना कारोबार करते हैं। और वह ढाई साल से की निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे है। चावला ने बताया कि उन्होंने अभी तक कोई सा भी चुनाव नहीं लड़ा है। वह लगातार दो ढाई साल से निकाय चुनाव की तैयारी रहे है।

ये भी पढ़ें:- आजम की आवाज का नमूना लेने रामपुर पहुंची लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम

संबंधित समाचार