लखनऊ: अनुबंध इलेक्ट्रिक बस संचालन समेत 12 विभिन्न प्रस्तावों पर आज लग सकती है मुहर
परिवहन निगम निदेशक मंडल की बोर्ड आज
अमृत विचार, लखनऊ। राज्य सड़क परिवहन निगम निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक मंगलवार 18 अप्रैल को निगम मुख्यालय में होगी। इसमें अनुबंध पर इलेक्ट्रिक बस संचालन समेत 12 विभिन्न बिंदुओं से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सदस्यों के सहमति पर कई प्रस्ताव पर मुहर भी लग सकती हैं। निगम बोर्ड में 95 सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों की भर्ती का मुद्दा रखा जाएगा। उम्मीद है कि शासन से भर्ती की मंजूरी नहीं मिलने पर निजी एजेंसी के जरिए संविदा पर एआरएम भर्ती की मंजुरी बोर्ड दे सकता है।
वर्ष 1988 के पहले भर्ती, कर्मचारी और अधिकारियों को सरकार की तर्ज पर पेंशन का भी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। अन्य प्रस्ताव निगम के तहत तैयार किए गए हैं, जिस पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा । बैठक में रोडवेज चालकों,परिचालकों की मांगों व लखनऊ आरएम को हटाने पर भी निर्णय लिया जायेगा ।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: फोरलेन चौड़ीकरण कार्य के चलते गोमतीनगर-गोरखपुर समेत कई ट्रेनें प्रभावित
