कुशीनगर में आग ने मचाई तबाही, दो बच्चों समेत एक बुजुर्ग की जलकर मौत
कुशीनगर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। आग से जलकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। आग इतनी भीषड़ थी काफी देर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद भी गांव वाले आग पर काबू नहीं पा सके। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। तब तक कई लोग आग की चपेट में आ चुके थे। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भीषण आग के चलते कई घर जलकर राख हो गये।
दरअसल, जिले की पडरौना तहसील स्थित गांव पट्टी में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही थी। इस हादसे में दो बच्चों समेत एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर डीएम ओर एसपी भी मौके पर पहुंच गये हैं और हर संभव मदद देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : दावेदारों की आज स्क्रीनिंग करेंगे राष्ट्रीय सचिव व प्रांतीय अध्यक्ष
