बस्ती : अध्यक्ष पद के लिए एक, सदस्य पद के लिए दस नामांकन पत्र दाखिल
बस्ती, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के दूसरे दिन मंगलवार को भी नामांकन पत्रों की खरीददारी को लेकर तहसीलों में दावेदारों की भीड़ लगी रही। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए एक व सदस्य पद के लिए दस नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन प्रक्रिया के रफ्तार न पकड़ने की वजह यह है कि भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों की ओर से अध्यक्ष व सभासद पद के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। जिससे दावेदारों में उहापोह की स्थिति है।
नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को भी पुलिस महकमा भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहा। पुलिसकर्मी नामांकन स्थल के आसपास लगातार भ्रमण करते रहे। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक को छोड़कर किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं जा रही थी। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद बस्ती में अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वहीं, सभी निकायों को मिलाकर दस सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए पांच व सभासद पद के लिए 130 नामांकन पत्र बिके। वहीं, नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 121 व सदस्य पद के लिए 600 नामांकन पत्र मंगलवार को बिके।
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में आग ने मचाई तबाही, दो बच्चों समेत एक बुजुर्ग की जलकर मौत
