बरेली: पीछे नहीं हटेंगे, बुधवार को इस्लामिया मैदान में देंगे धरना- मौलाना तौकीर रजा खान
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने मंगलवार को आवास पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने साफ कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। बुधवार को इस्लामिया मैदान में धरना देंगे। आईएमसी प्रमुख ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर धरना-प्रदर्शन का एलान किया था। उन्होंने अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर यूपी पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों के खिलाफ हो रहे जुल्म को लेकर वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। उनको धरने के बारे में बता दिया गया है, हालांकि प्रशासन की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। बताया कि दोपहर 12 बजे इस्लामिया पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में डॉ. नफीस, नदीम खान, फरहत खां, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, साजिद सकलैनी, तौकीरुल हसन आदि मौजूद रहे।
धरने को लेकर आरपीएफ भी हुई सतर्क
मौलाना के धरना प्रदर्शन की सूचना के बाद से आरपीएफ भी सतर्क है। दरअसल, इस्लामिया इंटर कालेज से रेल पटरियों की दूरी करीब एक किलोमीटर है। ऐसे में भीड़ अधिक होगी। कहीं धरना देने वाले लोग रेल पटरियों पर न आ जाएं, इसे लेकर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बरेली जंक्शन से लेकर इस्लामिया इंटर कालेज मार्ग का जायजा लिया। बताया कि जंक्शन यार्ड क्षेत्र धरना स्थल से नजदीक है, लिहाजा यहां बुधवार को अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: चोरी की बिजली से चल रहे आठ डीप फ्रीजर, विजिलेंस ने पकड़ा
