जालौन : छात्रा की दिनदहाड़े हत्या करने वाले राज का नया ठिकाना उरई जेल 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जालौन, अमृच विचार। सोमवार को एट कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्रा को गोली मारकर हत्या करने वाले उसके प्रेमी का अब नया ठिकाना उरई जेल है।  मंगलवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक एट थाना क्षेत्र के ऐंधा गांव निवासी रोशनी 18 वर्ष पुत्री मानसिंह अहिरवार एट में स्थित रामलखन पटेल महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार को वह जब पेपर देकर लौट रही थी तभी रास्ते में कदौरा थाना क्षेत्र के जमरेही निवासी उसके प्रेमी राज ने ही दिन दहाड़े तमंचा से गोलीमार कर हत्या कर दी थी। मृतका की बहन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके पहले घटना की सूचना पर जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।  डीआईजी झांसी क्षेत्र मौके पर पहुंचे। 

डीआईजी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर एसपी ईराज राजा ने फौरन ही चार टीमें बनाई और हत्या में वांछित राज और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कुछ ही घन्टे में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।  आरोपी की निशानदेही पर उसे साथ लेकर एट पुलिस  कपड़े, गाड़ी की नम्बर प्लेट बरामद करने को जा रही थी तभी उसने एक और दुस्साहस करने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष की रिवाल्वर छीनकर पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने आत्म रक्षा में गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। घायल होने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल ले आई थी, जहाँ उपचार हुआ। कोर्ट का समय भी बीत गया। जिसके चलते उसे सोमवार को पुलिस कोर्ट में पेश नहीं कर पाई थी। मंगलवार को पुलिस टीम ने अभियुक्त राज को कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

मौसी के घर से शुरू हुई प्रेम कहानी, व्हाट्सएप से परवान चढ़ी

रोशनी और राज के बीच की पहली मुलाकात जमरेही गांव में ही हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी की मौसी कदौरा थाना क्षेत्र के जमरेही गांव में रहती है। रोशनी अपनी मौसी के यहां गई थी वहीं से राज से दोस्ती हो गई और फिर दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा। इसकी भनक परिजनों को हुई तो रोशनी की शादी उसी से तय कर दी। इसके बाद कुछ ऐसी बात फसी कि दोनों में बातचीत बंद हो गई थी।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : शाइस्ता परवीन की तलाश में अशरफ के ससुराल में छापेमारी, घर खुला छोड़कर भागे परिजन

संबंधित समाचार