बरेली: इस्लामिया मैदान में धरने पर अड़े मौलाना तौकीर रजा खान, भारी पुलिस बल मुस्तैद
बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थक बुधवार को इस्लामिया मैदान में धरना देने पर अड़े हैं। वहीं, भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद है।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने बुधवार को इस्लामिया मैदान में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी थी जिसको लेकर आज उनकी आवाज से लेकर इस्लामी इंटर कॉलेज मैदान तक पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों की टुकड़ी तैनात कर दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से खुफिया तंत्र को सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है, जिसका पालन कराने के लिए एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए हैं।
दो दिन पहले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या को लेकर यूपी सरकार पर तीखे वार किए। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया था जब तक सरकार अपनी गलती नहीं मानती अन्याय बंद नहीं होगा। मौलाना तौकीर रजा खान ने सुबह 12:00 बजे धरना देने का टाइम रखा है। उनके आवास पर भारी फोर्स तैनात है।
मौलाना तौकीर रजा खान ने मंगलवार को आवास पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने साफ कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। बुधवार यानि आज इस्लामिया मैदान में वह धरना देंगे।

बता दें कि आईएमसी प्रमुख ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। उन्होंने अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में प्रदेश की सरकार और सीएम योगी से लेकर यूपी पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों के खिलाफ हो रहे जुल्म को लेकर वह धरना प्रदर्शन करेंगे।

मौलाना तौकीर रज़ा का धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने तौकीर रज़ा के निवास से इस्लामिया मैदान तक फोर्स तैनात किया है। साथ ही जगह जगह बैरकेटिंग भी किया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पीछे नहीं हटेंगे, बुधवार को इस्लामिया मैदान में देंगे धरना- मौलाना तौकीर रजा खान
