मेरठ: गोदाम में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद आठ दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तेज हवाओं के कारण बार बार भड़क रही थी आग 

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के रोहटा रोड जवाहर नगर में मुरारीलाल के बल्ला गोदाम में मंगलवार देर रात एक बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। गोदाम के अंदर आग लगने से गोदाम मे रखा सारा सामान पूरा जलकर राख हो गया। गोदाम में लगी आग की लपटे बाहर आने लगी, जहां  गोदाम में  आग के लगने से आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल कर सड़को पर आ गये थे। 

मौहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना गोदाम मालिक मुरारीलाल ओर दमकल को दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी ओर गोदाम में लगी आग को काबू करना चाहा। लेकिन, तेज हवाओं के कारण आग बार बार भड़क रही थी। गनीमत यह रही कि आसपास के घरों में आग नही पहुंच पाई ओर आसपास के घरों में कोई भी नुकसान नही हुआ। लेकिन, दमकल की गाडि़यां रात भर आग को बुझाती रही।  

देर रात आग बंद हो गयी । लेकिन, बुधवार सुबह करीब 5 बजे गोदाम में जले सामान में दोबारा से आग जलनी शुरू हो गई। दोबारा से दमकल की गाडी ने पहुंचकर आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि गोदाम मालिक का लाखो रूपए का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: इनकम टैक्स अधिवक्ता से बदमाशों ने लूटी चैन, धमकी देकर हुए फरार

संबंधित समाचार