Unnao: खुद के मताधिकार को भटक रही IAS अफसर की मां, DM से मिलकर बोलीं- मैडम हमारा यह हाल, आमजन का क्या होता होगा
उन्नाव में खुद के मताधिकार के लिए आईएएस अफसर की मां भटक रही।
उन्नाव में खुद के मताधिकार को एक आईएएस अफसर की मां भटक रही है। डीएम से मिलकर आईएएस अफसर की मां ने कहा कि मैडम हमारा यह हाल है तो आमजन का क्या होगा।
उन्नाव, [प्रकाश तिवारी]। असम कैडर के आईएएस आकाश दीप, जो मौजूदा समय में कमिश्नर हैं और उनका परिवार उन्नाव शहर के सिविल लाइंस मध्य वार्ड में रहता है। इस बार यह वार्ड पहली बार अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित हुआ है। इसके चलते आइएएस की मां राजेश कुमारी ने चुनाव लड़ने की ठानी थी। इसकी जानकारी होने पर उनके परिवार के नाम ही वोटर लिस्ट से गायब करा दिये गए, जिससे एक आइएएस की मां नामांकन नहीं करा सकीं। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने पर वह डीएम से मिलीं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
सोमवार को पीड़िता ने डीएम से मिलकर अपनी व्यथा बताई। बोलीं, मैडम हमारा यह हाल है तो आमजन का क्या होगा। इससे इससे पहले विधानसभा-लोकसभा सहित अन्य चुनावों में उनका परिवार लगातार मताधिकार का इस्तेमाल करता रहा है। इस बार क्षेत्रीय निवासियों के दबाव में वार्ड को आदर्श रूप में विकसित करने की ठान कर नामांकन की तैयारी शुरू की। इस दौरान निकाय चुनाव की मतदाता सूची में उनके बेटे-बहू व बेटी सहित उनका नाम मतदाता सूची में न होने की जानकारी मिली।
इस पर उन्होंने एसडीएम व एडीएम से मिलकर समस्या बता सूची में नाम शामिल कराने की गुहार लगाई, लेकिन पूरी कवायद बेमतलब साबित हुई। इस पर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को डीएम अपूर्वा दुबे से उनके कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में मिलकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में अभी नाम शामिल है। आशंका जताई है कि साजिशन उनके नाम हटाए गए हैं। इसलिए चुनाव लड़ने व मताधिकार से वंचित करने के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। डीएम ने जांच करा उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
पिता थे डीएम के स्टेनो
आइएएस के पिता स्व. रामाधार कंचन (आरडी कंचन) उन्नाव में लंबे समय तक डीएम के स्टेनो रहे। इससे कलक्ट्रेट में डीएम से लोगों की मुलाकात कराना उनके जिम्मे होता था। जनता दरबार को छोड़कर प्रायः लोग कंचन बाबू से मिलने के बाद ही डीएम के कक्ष में प्रवेश पाते थे। सेवानिवृत्त होने के बाद कुछ साल पहले ही उनकी मौत हो चुकी है।
