रामपुर : घरेलू विवाद के चलते फंदे पर झूली छात्रा, मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। थाना खजुरिया क्षेत्र में कक्षा दस की छात्रा ने अपनी बहन से घरेलू विवाद के चलते फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खजुरिया खुर्द गांव में मंगलबार को कक्षा दस की एक छात्रा रेखा (16) पुत्री सुखलाल कश्यप ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मंगलबार को शाम के समय रेखा और निशा दोनों सगी बहनें घर पर अकेली थी। घरेलू कामों को लेकर दोनों बहनों में झगड़ा हो गया।
रेखा चुपचाप अपने कमरे में चली गई। घर की टीन की छत में लगे पाईप में दुपट्टा के फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। देर रात में जब परिजन अपने घर आये तो वह कमरे में फंदे पर झूलती मिली।
जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के तमाम लोग मौके पर आ गये। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। थाना प्रभारी पुष्कर सिह ने बताया है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
ये भी पढ़ें:- नेपाल के राष्ट्रपति एम्स में भर्ती, हवाई एंबुलेंस के जरिए लाया गया दिल्ली
