अयोध्या : 421 छुट्टा गोवंशों पकड़र आश्रय स्थल भेजा गया

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । आखिरकार जिला प्रशासन ने छुट्टा गोवंशों की सुध एक बार फिर ले ही ली। बुधवार को जनपद के समस्त ब्लॉक में छुट्टा गोवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इस दौरान 421 छुट्टा गोवंश पकड़े गए। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव के निर्देशन में जनपद के समस्त विकास खंडों में छुट्टा गोवंशों को पकड़कर गोवंश आश्रय स्थल में पहुंचाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान विकास खंड मया बाजार में 51, मसौधा में 42, मवई में 36, बीकापुर में 25, रुदौली में 63, अमानीगंज में 23, सोहावल में 61, हैरिंग्टनगंज में 22, तारुन में 15 व मिल्कीपुर विकासखंड में 56 गोवंशों को पकड़ा गया। सभी को नजदीकी गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित कराया गया।

ये भी पढ़ें - बस्ती : अलविदा की नमाज और ईद पर कड़ी रहेगी सुरक्षा, मजिस्ट्रेट तैनात

संबंधित समाचार