बरेली: भूमाफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को कोर्ट में अर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भू-माफिया महिला की जमीन पर कब्जा न करने के बदले में पांच लाख की रंगदारी मांग रहे हैं। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। कोर्ट ने प्रेमनगर पुलिस से रिपोर्ट तलब कर सुनवाई को 3 मई की तिथि नियत की है।

अधिवक्ता रमन सक्सेना ने बताया कि प्रेमनगर मुरावपुरा निवासी सोनिया के पति महावीर की भूमि सुर्खा छावनी बाहर चुंगी में खसरा संख्या 465 में थी। उस जमीन पर ज्वाला प्रसाद, सम्मन, पूरन उर्फ गुण्डा, बल्ली, शिब्बू, रामपाल, सूरजपाल, लालाराम, सनी, अमर, सतीश आदि नाजायज तरीके से अवैध कब्जा कर रहे हैं। 7 अप्रैल दोपहर 12 बजे आरोपी लाठी-डंडे और तमंचे लेकर सोनिया के घर में घुस आये और गुंडा ने वादिनी को लात घूसों से मारा-पीटा जमीन न देने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस से साठगांठ कर वादिनी व उसके पुत्रों, देवर व भतीजों पर ही मारपीट, धमकी देने का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: कल लगेगा सूर्य ग्रहण, लेकिन नहीं लगेगा सूतक

 

संबंधित समाचार